जब बाल गणेश ने माता काली को बचाया nistha dhawani
जब बाल गणेश ने माता काली को बचाया
माता काली जिन्हे माता पार्वती का ही एक रूप माना जाता है। जहा एक तरफ माता पार्वती को उनकी सौम्यता के लिए जाना जाता है तो वही दूसरी तरफ माता काली को उनके विकराल रूप , क्रोध की वजह से जाना है। लेकिन माता काली के भक्त इस बात को भली प्रकार से जानते है कि जब बात माता के भक्तो की आती है तो माँ काली उनका हमेशा ही साथ देती है। अपने भक्तो को हर परिस्थिति से बहार माता काली निकाल लेती है। वैसे तो आप सभी ने माता काली से जुडी कई कहानी एवं कई रहस्य सुने ही होंगे लेकिन आज हम आपको माता काली और बाल गणेश से जुड़ा एक अनोखा रहस्य बताने जा रहे है क्यों कि गणेश जी माता पार्वती के पुत्र थे और माता काली भी माता पार्वती का ही रूप है तो इस प्रकार से गणेश जी माता काली के भी पुत्र हुए नमस्कार आप सभी का स्वागत है निष्ठा ध्वनि की इस खास पेशकश में जहा आज हम आपको बताने जा रहे है एक अनोखी और दिलचस्प कहानी के बारे में –
एक बार की बात है रक्तबीज नाम का एक राक्षस हुआ करता था जिसे ये वरदान प्राप्त था कि जब जब उसके शरीर से खून की एक बून्द भी निचे धरती पर गिरेगी तब तब उसके जैसे और राक्षस उत्पन्न हो जाएंगे। अपने इसी वरदान का फायदा उठाते हुए उसने निर्बल और असहाय लोगो पर जुर्म करना प्रारम्भ कर दिया। ऐसा करते करते उसने तीनो लोको में हाहाकार मचा दिया ऐसे में उसका अंत करने के लिए सभी देवगणो ने उसे युद्ध के लिए ललकारा लेकिन सभी देवता मिलकर भी उसका अंत नहीं कर पाए ।
#nisthadhawani #matakali #raktbij #kalimata #kalimatasadhna
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCebKTvH5-VUCspEUB-_eclA/join
इस वीडियो को अंत तक देखिये और अगर कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें। आप हमें निम्न जगहों पर भी फॉलो कर सकते हैं । :-
Instagram: https://www.instagram.com/nisthadhawani/
Twitter: https://twitter.com/NisthaDhawani
Facebook: https://www.facebook.com/Nisthadhawani
#BhaktiKaNayaaSangam #NisthaDhawani #jyotishshastrainhindi #aajkagyan #bhagwatkatha #bhajn
संपर्क करे – 7303398734
– nistha.tv@gmail.com
– https://nisthadhawani.com/