
Maa Lakshmi Blessings : जब आपसे माँ लक्ष्मी होती है खुश , तो मिलते है ये संकेत
Maa Lakshmi Blessings – धन की देवी माँ लक्ष्मी जिनकी कृपा हर कोई पाना चाहता है। लेकिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने इतना भी सरल नहीं होता है। कहते है कि अगर किसी भी जातक पर एक बार माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाएगा तो उसे अपने जीवन में कभी भी धन से जुड़ी किसी भी समस्या से होकर गुजरना नहीं पड़ता है। इसी के साथ आपका जीवन भी खुशियों से परिपूर्ण रहता है।
Maa Lakshmi Blessings : जब आपसे माँ लक्ष्मी होती है खुश , तो मिलते है ये संकेत
आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है जो माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का हर प्रयास करते है लेकिन सवाल यहाँ ये उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है या आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है ?
आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको अपने जीवन में तब देखने को मिलते है जब माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बनता है। इन संकेतो को बहुत ही शुभ माना जाता है और अगर आपको भी ऐसे संकेत मिलते है तो इसका साफतौर पर मतलब होता है कि अब आपको अपने भाग्य का साथ मिलने वाला है।
माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर मिलते है ये संकेत :-
1-.नींद में सपना तो लगभग हर व्यक्ति देखता ही है लेकिन अगर सपने में आपको बार -बार हरियाली , पानी , माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू दीखता है तो इसका मतलब होता है कि बहुत जल्द आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। धन से जुड़ी समस्या खत्म होने वाली है।
2. अगर आप सुबह के समय जब उठते है तभी आपको मंदिर की घंटी की आवाज या शंख की ौज़ सुनाई देती है तो इस संकेत को भी बहुत शुभ माना जाता है।
3. सुबह नींद खुलते समय अगर आपको मोर , हंस , फूल माला , नारियल , शंख दिखाई देता है तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है।
4. अगर सुबह उठते समय आपकी नज़र किसी दूध के बर्तन या दही के बर्तन पर पड़ जाती है तो इसे माँ लक्ष्मी का शुभ संकेत माता जाता है।
5. अब ये तो हर कोई जनता है कि शुक्रवार के दिन विशेष रूप से माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है इसी के साथ इस दिन माता लक्ष्मी के लिए व्रत भी किया जाता है। अगर ऐसे में शुक्रवार के दिन कोई कन्या आपके पास आकर आपको सिक्का दे जाती है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर आपको अपने जीवन में बहुत बड़ा धन लाभ देखने को मिलता है।
6. इसी के साथ अगर आपको सफ़ेद सांप या फिर सोने के रंग का सांप नज़र आ जाता है तो इस मतलब है अब आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है और धन से जुड़ा लाभ अब आपको देखने को मिल सकता है।