
Mangla Gauri Vrat 2022 : सावन में महादेव के साथ माँ गौरी को करे इन उपायों से प्रसन्न
Mangla Gauri Vrat 2022 – सावन के सोमवार में भगवान शिव की आराधना बड़े ही सच्चे भाव से की जाती है जिसका फल भी भक्तों को देखने को मिलता है। जिस तरह से सावन में भगवान भोलेनाथ को पूजने का महत्त्व बढ़ जाता है ठीक उसी प्रकार सावन के महीने में मंगलवार के दिन माँ मंगला गौरी यानी कि माँ मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए। हिन्दू धर्म के अनुसार जो भी सुहागन महिला इस दिन पूजा अर्चना करती है उसे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। वही इस दिन सुहागन महिलाओं को व्रत भी जरूर ही करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। इस साल 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। आज हम आपको ऐसे कुछ खास उपाय बताने जा रहे है जिन्हे अगर आप करते है तो इस से माँ मंगला गौरी यानी देवी पार्वती आपसे बहुत ही प्रसन्न होंगी।
Mangla Gauri Vrat 2022 : सावन में महादेव के साथ माँ गौरी को करे इन उपायों से प्रसन्न
माँ मंगला गौरी को प्रसन्न करने के लिए उपाय –
1 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , जिस भी कन्या की कुंडली में मंगल पहले , चौथे , सांतवे , आंठवे , या बारहवें भाव में उपस्थित हो तो ऐसे में कुंडली में मंगल दोष बनता है। ऐसी कुंडली जिस भी कन्या की होती है उन कन्याओं को मंगला गौरी की पूजा पुरे विधि -विधान से करनी चाहिए। इस से उनका मंगल दोष दूर होता है।
2 सावन के मंगलवार पर माँ मंगला गौरी का व्रत रखते हुए एक लाल कपडे में दो मुट्ठी मसूर की दाल को बांधकर किसी भिखारी को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से भी आपकी कुंडली का मंगल दोष खत्म होता है और देवी पार्वती भी आपसे प्रसन्न होती है।
3 सावन का महीना कुवारी कन्याओं के लिए बहुत ही खास बताया जाता है। जिन भी कन्याओं की कुंडली में मंगल का बुरा प्रभाव होता है उन कन्याओं को सावन के महीने में हर मंगलवार को श्रीमद्भागवत के अठारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए। इस से आपको लाभ की प्राप्ति होती है।
4 जब आप सावन के महीने में मंगला गौरी के लिए व्रत रखते तो आपको ॐ गौरीशंकराय नमः इस मंत्र का जाप 101 बार करना चाहिए। इस मंत्र का जाप अगर आप पुरे सावन के मास भी करते है तब भी आपको लाभ की प्राप्ति होती है। 5 एक अन्य उपाय जिस से आपको लाभ देखने को मिलेगा , आपको सावन के मंगलवार को मसूर की दाल , तांबा , सोना , लाल फूल , लाल वस्त्र , लाल चंदन ,केसर , कस्तूरी , लाल बैल , भूमि आदि अपनी योग्यता के अनुसार दान जरूर करना चाहिए ।